अरविंद केजरीवाल का दिल्ली CM पद छोड़ने का ऐलान, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने क्या कहा?
रायपुर: आम आदमी पार्टी (आप) के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने इस्तीफे के ऐलान से सभी को चौंका दिया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह दो दिनों बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव होने तक पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री रहेगा। अगले दो-तीन दिनों में विधायकों की बैठक होगी, जिसमें अगला सीएम तय किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर दो विधायकों के नाम की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल, केजरीवाल ने अपने साथ-साथ मनीष सिसोदिया को लेकर भी ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि मैं और मनीष सिसोदिया दोनों किसी पद पर नहीं रहेंगे।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।