अरुण साव सच्चे सनातनी हिन्दू तो पदयात्रा में शामिल हो, कुठाराघात करने वालो को कभी माफ़ नहीं करेंगी माता दंतेश्वरी- कांग्रेस

रायपुर 24 सितंबर 2022.  पीसीसी चीफ की पदयात्रा को लेकर प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा किये जा रहे चार दिवसीय मनोकामना पदयात्रा जिसका उद्देश्य प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना है। इस पदयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण पत्र सौपा है। भाजपा अध्यक्ष अरुण साव से आग्रह किया है कि अरूण साव अगर सच्चे सनातनी हिन्दू है और माता दंतेश्वरी की उपासना करते है और सच्चे आदिवासी हितैषी है तो मनोकामना पदयात्रा के प्रथम, द्वितीय या तृतीय दिन की पदयात्रा में जो कि प्रतिदिन लगभग 50 किमी की होगी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ पदयात्रा में शामिल होवे।
बस्तर के आदिवासी समाज की अपार आस्था माता दंतेश्वरी में है और भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के बयान से समूचे बस्तर के आदिवासियो की आस्था पर कुठाराधात हुवा है। हिन्दू धर्म के नाम पर धंधा करने और वैमनस्यता फैलाने वाले भाजपा नेताओ के ज़हरीले बयान से आदिवासी समाज दुःखी है। भाजपा अध्यक्ष अरुण साव की कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा दिये गये पदयात्रा के निमंत्रण को स्वीकार कर मनोकामना पदयात्रा में शामिल होना चाहिये अन्यथा बस्तर के आदिवासी समाज और माता दंतेश्वरी के लाखो करोड़ो उपासक भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे।

पीसीसी चीफ करेंगे पदयात्रा, बीजेपी नेताओ को भेजा न्यौता.. चार दिन में करेंगे 162 किलोमीटर की यात्रा

error: Content is protected !!