बालोद 30 जुलाई 2023: गुण्डरदेही के ज्वेलरी दुकान मे चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक सुधीर सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना 27.07.2023 के 20.00 बजे से 28.07.2023 के सुबह 07 बजे के मध्य प्रार्थी के कमल ज्वेलर्स दुकान गुण्डरदेही में कोई अज्ञात चोर द्वारा दुकान के शटर के ताला को काटकर शटर को उठाकर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे चांदी एवं बेनटेक्स के ज्वेलरी किमती 27,700 रूपया को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही मे अपराध क्रमांक 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।
WhatsApp Group
|
Join Now |
Facebook Page
|
Follow Now |
Twitter
|
Follow Us |
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
गठीत टीम के द्वारा पुर्व मे भी चोरी के प्रकरण मे जेल से छुटे कोमु निषाद को 28.07.2023 को थाना लाकर पुछताछ किया गया जिन्होने बताया की 27.07.2023 को अपने साथी गणेश साहू, नागेश्वर सहारे निवासी दल्लीराजहरा को चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये बुलाया, जो दोनो नागेश्वर सहारे के मोटरसायकल हिरो स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 24 पी 1738 से दिनंाक 27.07.2023 के रात्रि गुण्डरदेही पहुंचने पर तीनो ने मिलकर चोरी करने की योजना बनाकर, हटरी बजार स्थित कमल ज्वेलर्स के ताला को तोडकर शटर उठाकर ज्वेलरी दुकान मे प्रवेश कर दुकान मे रखे चांदी वे बेनटेक्स के ज्वेलरी को चोरी कर चोरी के समान को तीनो बराबर हिस्सा मे बांट लिये है,
चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद गणेश साहू, नागेश्वर सहारे वापस दल्लीराजहरा चला गया है, बताने पर आरोपी कोमु निषाद के कब्जे से चोरी कर अपने हिस्से के रखे चांदी व बेनटेक्स की ज्वेलरी एवं घटना मे उपयोग किये लोहे की ब्लेड वाली कटर मशीन को जप्त किया गया। टीम के द्वारा दल्लीराजहरा जाकर आरोपी गणेश साहू व नागेश्वर सहारे के निवास स्थान से चोरी कर दोनो के हिस्से के रखे चांदी व बेनटेक्स की ज्वेलरी व घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटरसायकल हिरो स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 24 पी 1738 को जप्त कर आरोपियो को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
1. कोमू निषाद पिता लीलाधर निषाद उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड न0 13गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद
2. गणेश साहू पिता शिवराज साहू उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड न0 25 दल्ली राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद
3. नागेश्वर सहारे पिता स्व शेषलाल सहारे उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड 26 वर्ष दल्लीराजहरा थाना राजहरा जिला बालोद
कबाड़ी व्यवसायी निकला पटरी चोरी का मास्टरमाइंड, गिरफ्तार

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।