लाइसेंस मांगने पर गुस्साए ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को कार से घसीटा, वीडियो वायरल

लाइसेंस मांगने पर गुस्साए ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को कार से घसीटा, वीडियो वायरल

स्वतंत्र बोल
हरियाणा 23 जून 2024:
कई बार नशे की हालत में लोग ऐसे खतरनाक काम कर जाते हैं, जिनका उन्हें बाद में एहसास होता है। नशे की हालत में कई लोग तो गुंडागर्दी पर उतर जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत्त एक ड्राइवर एक पुलिसकर्मी को गाड़ी से घसीटता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस का एक कर्मी ड्राइवर से ड्राइविंग लाइसेंस सहित बाकी दस्तावेज दिखाने को कह रहा था। इसी दौरान नशे में धुत्त ड्राइवर ने गाड़ी की आगे दरवाजे में पुलिसकर्मी को फंसाकर गाड़ी चला दी। जिस कारण पुलिसकर्मी गाड़ी के साथ घसीटता चला गया।

फरीदाबाद की है घटना:
मामला हरियाणा के फरीदाबाद का बताया जा रहा है। यहां एक पुलिसकर्मी ने ड्राइवर से दस्तावेज मांगे तो नशे में धुत ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के अंदर खींच लिया। यह घटना बल्लभगढ़ बस स्टॉप इलाके में हुई। घटना का वीडियो कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में सफेद रंग की एक कार ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीटती नजर आ रही है। थोड़ी दूर आगे जाने पर जब गाड़ी स्लो होती है तो कुछ लोग गाड़ी से निकल कर भागते नजर आ रहे हैं। वहीं, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्राइवर को रोकने की पूरी कोशिश करता नजर आ रहा है।NEET PG 2024: जानें क्यों हुआ नीट पीजी एग्जाम स्थगित, परीक्षा की नई डेट जल्द होगी घोषित

 

 

बाल-बाल बचे फुटपाथ पर खड़े लोग:
वहीं फुटपाथ पर खड़े कुछ लोग भी उस गाड़ी की चपेट में आते-आते बचे। बता दें, गाड़ी पर राजस्थान का नंबर प्लेट लगा हुआ नजर आ रहा है। हालांकि अंत में पुलिसकर्मी ड्राइवर को पकड़ने में कामयाब होते हैं और उसे थाने ले जाते नजर आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह प्रकरण 21 जून की शाम सामने आया जब कथित तौर पर नशे में धुत एक ड्राइवर ने लोगों को लेने के लिए सड़क के बीच में अपनी कार खड़ी करके यातायात बाधित कर दिया। एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर ने ड्राइवर से संपर्क किया और उसके वाहन के दस्तावेज मांगे और चालान काटने की तैयारी की। यह नियमित जांच देखते ही देखते एक गरमागरम विवाद में बदल गई।

अचानक भगाने लगा कार:
रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही सब-इंस्पेक्टर कागजात की जांच करने के लिए ड्राइवर के दरवाजे पर झुके, ड्राइवर ने अचानक एक्सीलेटर दबा दिया। कार रुकने से पहले तेज रफ्तार वाहन से चिपककर अधिकारी कुछ मीटर तक घसीटे गए। मौके पर मौजूद लोगों और अन्य यातायात कर्मियों ने तुरंत वाहन को घेर लिया और अधिकारी को बचाया। पुलिस ने ड्राइवर की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।सीएम विष्णुदेव साय की विशेष पहल, बस्तर अंचल के वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में होगा वृक्षारोपण

error: Content is protected !!