.. और एसपी का कट गया चालान: रेड सिग्नल जंप करने पर एसपी पर लगा दिया 2000 का जुर्माना, एसपी बोले- ऊपर वाला सब देख रहा है।

स्वतंत्र बोल
बिलासपुर 11 नवंबर 2024.  न्यायधानी की पुलिस ट्रैफिक नियम का पालन कराने में जिले के पुलिस कप्तान को भी नहीं छोड़ा, पुलिस कप्तान की गाडी सिग्नल जंप किया तो साहब का चालान काट दिया काट। मामला एक दिन पुराना रविवार दोपहर का है, जब पुलिस कप्तान रजनेश सिंह और कलेक्टर अवनीश शरण किसी कार्यक्रम में स्थल के लिए रवाना हुई। कलेक्टर की गाड़ी तेजी के साथ रेड सिग्नल होने से पहले पार हो गयी, लेकिन पुलिस कप्तान की गाडी कलेक्टर की गाड़ी को फालो करने के चक्कर में रेड सिग्नल को जम्प कर गयी,, घटना सत्यम चौक की है।

जैसे ही गाडी ने रेड सिग्नल जंप किया चौक में लगे ITMS के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। यातायात और आईटीएमएस की टीम ने अपने एसपी का ही 2000 रुपये का चालान काट दिया। जब रेड सिग्नल जंप होने चालान कटने जानकारी मिली रजनेश सिंह ने जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए ऑनलाइन 2000 रूपयों का चालान पटाया और यातायात थाने से रसीद भी लिया।

एसपी सिंह ने कहा कि ऊपर वाला सब देख रहा है, इसलिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना होगा। बिलासपुर पुलिस की आम और खास सभी पर बराबर नजर है। कानून की नजर में सभी सामान हैं,, इसलिए सब से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें।

 

रेल अफसरों को केंद्रीय मंत्री ने दी नसीहत, जब लें रहें थे बिलासपुर मंडल की मीटिंग

error: Content is protected !!