Amit Shah Visit in Raipur: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी रणनीति की तैयारी, अमित शाह के क्लास में पहुंचे 7 राज्यों के अफसर
रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में मौजूद है। यहां मंत्री अमित शाह मेफेयर रिसोर्ट पहुंच चुके हैं। यहां इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक शुरु हो गई है। इस बैठक में सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा मौजूद है। आपको बता दें कि मंत्री अमित शाह 7 राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में नक्सल मोर्चे पर काम कर रही सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि पुराने अभियान की समीक्षा भी केंद्रीय गृहमंत्री करेंगे
आपको बता दें कि इससे पहले मंत्री अमित शाह चंपारण गए थे। यहां उन्होंने महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्म स्थली चम्पारण में पूजा अर्चना की। आपको बता दें कि यहां अमित शाह का परम्परागत् ढंग से स्वागत किया गया। इस मौके पर द्वारिकेश्वर लाल जी महाराज द्वारा उन्हें महाप्रभु वल्लभाचार्य जी की प्रतिमा भेंट की गई। वल्लभाचार्य निधि ट्रस्ट की ओर से भी उनका स्वागत किया गया तथा हरीश बाबरिया और मोनल बाबरिया द्वारा उन्हें श्रीनाथ जी का चित्र भेंट किया गया।नवा रायपुर के प्रमुख मार्गों और चौराहों को जल्द मिलेगा नाम, सरकार ने नामकरण के लिए गठित की कमेटी, इस नेता को मिली कमान
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।