आरटीओ में एजेंटो का दबदबा: आरटीओ में एजेंटो को खुली छूट, अधिकारी ही एजेंटो को दे रहे पनाह..वीडियो वायरल

स्वतंत्र बोल 
रायपुर 04 फरवरी 2024.  परिवहन कार्यालय में एजेंटो और बाहरी व्यक्तियों का दखल जारी है। विभागीय अधिकारी एजेंटो को रोकने पोस्टर लगवा रहे पर वास्तवकिता उसके उलट है। रायपुर परिवहन कार्यालय में एजेंटो और अधियकारियो के करीबी व्यक्तियों की बेधड़क आवाजाही जारी है। राजधानी के परिवहन कार्यालय सोशल मीडिया में वायरल जो रहा है जिसमे एक व्यक्ति सारे कामो को करवाने का आश्वासन दे रहा है।
वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति की पहचान वसीम खान उर्फ़ मोनू के रूप में हुई, बताते है की मोनू परिवहन कार्यालय में पदस्थ एक अधिकारी का ड्राइवर है, जो गाडी चलाने के साथ अफसर का सारा काम भी ऑफिस में करता है। परिवहन निरीक्षक का बेहद करीबी और विश्सवनीय होने से अधिकारी ने उसे काम करने की छूट दे रखी है। जबकि आरटीओ ने ही एजेंटो और गैर सरकारी कर्मियों को सरकारी काम से रोक गया लगाया था।
पूरा खेल कमीशन का-
आरटीओ के बिरगांव स्थित कार्यालय और पंडरी के शहरी कार्यालय में एजेंटो का खुला दखल है। अधिकारियो ने अपनों को सरकारी समेत प्रत्येक कार्यो की खुली छूट दे रखी है। जिसके चलते कई मोनू वहा पुष्पित पल्ल्वित हो रहे है। बीते पांच वर्षो में एक वर्ग विशेष के लोगो का दखल बढ़ा है।

 

कबाड़ियों का सुरक्षित ठिकाना: लोहा, गाड़ियां और कंपनियों के स्क्रेप खप रहे.. धड़ल्ले से संचालित हो रहा कारोबार

error: Content is protected !!