दिल्ली एयरपोर्ट के बाद राजकोट हवाई अड्डे की गिरी छत, कोई हताहत नहीं

दिल्ली एयरपोर्ट के बाद राजकोट हवाई अड्डे की गिरी छत, कोई हताहत नहीं

स्वतंत्र बोल
नई दिल्ली 29 जून 2024:
  गुजरात के राजकोट में दिल्ली जैसा हादसा देखने को मिला है। मानसून की भारी बारिश से राजकोट के हीरासर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल पर बड़ा हादसा हो गया है। टर्मिनल के बाहर यात्री पिकअप ड्रॉप क्षेत्र में छत का हिस्सा गिर गया।

राजकोट एयरपोर्ट की घटना में गनीमत यह रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हवाई अड्डे के निदेशक दिंगत बहोरा के मुताबिक, बारिश के कारण हवाई अड्डे के आगे की छत में जलभराव हो गया था। इसके चलते यह हादसा हुआ। आगे बहोरा ने कहा इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

एक दिन पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत होने के साथ चार अन्य घायल हो गए थे। हीरासर में बने राजकोट के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। गनीमत रही की हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था।

वरना दिल्ली जैसा हादसा हो सकता था। बता दें कि एक दिन पहले ही दिल्ली में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। टर्मिनल-1 की छत गिरने से एक कैब ड्राइवर की जान चली गई थी। हादसे में छह लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया था, जिसकी चपेट में आकर कई कारें दब गईं। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय जब कारों पर लोहे के बीम गिरे तो अफरातफरी मच गई और लोग मदद के लिए चिल्लाते हुए नजर आए।

राजकोट के हीरासर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हादसे पर इंडियन नेशनल यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के ट्वीट को कोट कर तंज कसा है।Instagram : भारत समेत पूरी दुनिया में डाउन हुआ इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया पर मचा हाहाकार

error: Content is protected !!