सरपंच के कॉल पर अलर्ट हुआ प्रशासन, मजदूर परिवार की बचाई जान

सरपंच के कॉल पर अलर्ट हुआ प्रशासन, मजदूर परिवार की बचाई जान

स्वतंत्रबोल
दुर्ग 24 जुलाई 2024:
जिले में बाढ़ में फंसे 4 बच्चों समेत 12 लोगों का SDRF की टीम ने रेस्क्यू किया। Changori Village चंगोरी गांव में ईंट भट्ठे में काम करने वाला यह परिवार सोमवार से फंसा हुआ था। परिवार ने टापू पर एक रात गुजारी। सुबह सरपंच को फोन पर जानकारी दी गई, जिसके बाद मंगलवार की रात में सभी का रेस्क्यू किया गया।

जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके पास डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव का फोन आया था। उन्होंने बताया कि थाना अंजोरा के गांव चंगोरी में कुछ लोग फंसे हैं। सभी नदी किनारे स्थित ईंट भट्ठे में काम करने गए थे और वहीं फंस गए। सूचना मिलते ही नागेंद्र सिंह और ईश्वर खरे ने पूरी टीम के साथ परिवार को बचाया।

नागेंद्र सिंह ने बताया कि जिस जगह पर ईंट भट्ठा है, वहां एक तरफ शिवनाथ नदी और दूसरी तरफ नाला है। दोनों में बारिश की वजह जलस्तर बढ़ा और जहां वे काम कर रहे थे, वह जगह बाढ़ के पानी से घिर गई थी। रेस्क्यू टीम अपनी बोट लेकर पानी में उतरी और उस जगह पर पहुंची। जहां 4 बच्चे, 4 महिला और 4 पुरुष मिलाकर 12 लोग फंसे थे।रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट, विधानसभा घेराव में होंगे शामिल

error: Content is protected !!