निजात का हिस्सा बने अभिनेता और गायक, नशे से दूर रहने की अपील की
रायपुर : नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान से बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी जुड़े. “निजात” अभियान के तहत बॉलीवुड और छालीवुड के कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को प्रेरणादायी संदेश दिया.
पुलिस के “निजात” अभियान से बॉलीवुड स्टार आशुतोष राणा, आदित्य पंचोली, प्रभु देवा, अरबाज खान, राजपाल यादव के अलावा धरसींवा विधायक व अभिनेता अनुज शर्मा, कलाकर प्रकाश अवस्थी, राकेश शर्मा, मोना सेन, लोक गायिका ममता चंद्राकर, तीजन बाई, दिलीप षडंगी, सुनील तिवारी, आंचल शर्मा, जाकिर हुसैन, गोपाल सिंह, योगेश अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने आम लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया है. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी नितिन नबीन को दी जन्मदिन की बधाई
नशे के विरुद्ध @RaipurPoliceCG के #निजात #Nijaat अभियान के तहत फिल्म जगत से जुड़े प्रसिद्ध अभिनेता, गायक व टीवी कलाकारों ने नशे से दूर रहने की अपील जारी की है। @Kailashkher @arbaazSkhan @ranaashutosh10 @rajpalofficial @adah_sharma @WhoSunilGrover @YashAjaySingh2 pic.twitter.com/eNk1GLGYKM
— Santosh Singh (@SantoshSinghIPS) September 1, 2024
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।