कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने पर राइस मिलरों पर कार्रवाई, 19 हजार टन से अधिक धान और चावल जब्त

कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने पर राइस मिलरों पर कार्रवाई, 19 हजार टन से अधिक धान और चावल जब्त

रायपुर। जिले में राइस मिलरों के सीएमआर चावल जमा धीमी गति से किए जाने पर शासन ने सख्त रुख अपनाया है. कलेक्टर डॉ.गौरव सिंह ने खाद्य विभाग को राइस मिलरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए और टीम ने राइस मिलरों में पहुंचकर जांच की और कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में धान व चावल जब्त किया.

error: Content is protected !!