80 बुलेट वाहनों पर कार्रवाई, रायपुर पुलिस ने सभी पर 5-5 हजार का लगाया जुर्माना
स्वतंत्रबोल
रायपुर 12 सितम्बर 2024: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ओमप्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन पर यातायात थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर 11 सितंबर 2024 को रात्रि में शहर में तेज ध्वनि एवं फर्राटे के साथ चलाने वाले बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु रायपुर शहर के श्री राम मंदिर टर्निंग , तेलीबांधा थाना तिराहा, अवंती विहार अंडर ब्रिज, तेलीबांधा चौक , आनंद नगर चौक, भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक, शास्त्री चौक एवं जय स्तंभ चौक में चेकिंग पॉइंट लगाया गया, चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से बुलेट वाहन चालकों पर निगरानी की गई।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।