80 बुलेट वाहनों पर कार्रवाई, रायपुर पुलिस ने सभी पर 5-5 हजार का लगाया जुर्माना

80 बुलेट वाहनों पर कार्रवाई, रायपुर पुलिस ने सभी पर 5-5 हजार का लगाया जुर्माना

स्वतंत्रबोल
रायपुर 12 सितम्बर 2024:
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ओमप्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन पर यातायात थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर 11 सितंबर 2024 को रात्रि में शहर में तेज ध्वनि एवं फर्राटे के साथ चलाने वाले बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु रायपुर शहर के श्री राम मंदिर टर्निंग , तेलीबांधा थाना तिराहा, अवंती विहार अंडर ब्रिज, तेलीबांधा चौक , आनंद नगर चौक, भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक, शास्त्री चौक एवं जय स्तंभ चौक में चेकिंग पॉइंट लगाया गया, चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से बुलेट वाहन चालकों पर निगरानी की गई।

जो अपने वाहन के साइलेंसर परिवर्तन कर तेज आवाज एवं फर्राटे के साथ वाहन चलाते हैं , इस दौरान 80 बुलेट वाहन चालक पकड़े गए जिस पर मोटर यान अधिनियम की धारा 182 (ए) 4 के तहत कार्यवाही करते हुए 5000 – 5000₹ का चालान काटा गया। स्पीड बाइकर्स, स्टंट करने वाले एवं साइलेंसर परिवर्तन कर फर्राटे भरने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। यातायात पुलिस रायपुर अपील करती है कि सड़क पर स्टंट ना करें, साइलेंसर परिवर्तन न करें, यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं।बीजापुर में 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, लाल आतंक का उत्पात

error: Content is protected !!