बालोद 26 जुलाई 2023: सनौद पुलिस ने ग्राम भिरई और अरकार से 2 सटोरिए को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति ग्राम अरकार बाजार चौक के पास रूपयो का दांव लगाकर सटटा पटटी लिख रहा है कि सूचना पर आरोपी नुमेष्वर साहू पिता स्व श्यामलाल साहू उम्र 23 साल पता ग्राम अरकार आबादी पारा थाना सनौद को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी के कब्जे से 3320 रूपये नगदी , 01 नग डाट पेन, सटटा पटटी बरामद किया गया। जिस पर थाना सनौद में अपराध क्रमांक 64/2023 धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा -6 के कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
वही ग्राम भिरई बाजार चौक के पास रूपयो का दांव लगाकर सटटा पटटी लिख रहा है कि सूचना पर आरोपी विजय कुमार साहू पिता छबीलाल साहू उम्र 30 साल पता ग्राम भिरई थाना सनौद एवं आरोपी नीलकंठ निर्मलकर पिता भागवत राम निर्मलकर उम्र 37 साल पता ग्राम गुरूर थाना गुरूर को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपियो के कब्जे से 9020 रूपये नगदी , 02 नग डाट पेन, 02 नग सटटा पटटी बरामद किया गया। जिस पर थाना सनौद में अपराध क्रमांक 65/2023 धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा -6 के कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण में आरोपियो के पतासाजी व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सनौद स उ नि भुजवल साहू , सायबर सेल से सउनि धरम भूआर्य ,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक आकाश दुबे , आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक राहुल गजपाल की सराहनीय भूमिका रही है।
स्टेडियम के पास सटोरियों ने जमाया था अड्डा, पुलिस की रेड में 8 लोग गिरफ्तार
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।