धमतरी 05 जुलाई 2023: थाना प्रभारी धमतरी, कुरूद,मगरलोड द्वारा अलग अलग अलग जगहों पर सट्टा खेलाने वाले चार सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते धमतरी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
थाना कुरूद
आरोपी मूलचंद सोनवानी पिता गीता लाल उम्र 30 वर्ष साकिन डाही थाना कुरूद जिला धमतरी द्वारा डाही स्कूल चौक के पास ग्राम डाही में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए। जिनके पास से 380/-रूपये नगदी,हजारों रूपये का 01 नग सट्टा पट्टी,01 नग डाट पेन जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अप.क्र.394/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम कि धारा 06(क)जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
थाना कोतवाली
आरोपी राजेश पटेल पिता स्व.नानू राम उम्र 31वर्ष साकिन धमतरी, थाना कोतवाली धमतरी जिला धमतरी द्वारा आमातालाब रोड में मोड़ के पास लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रूपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खिलाते हुए पकड़े गया।
आरोपी से एक सफेद कागज में सट्टा पट्टी अंको में रूपये पैसे लिखा हुआ, 1 नग नीला डॉट पेन नगदी रकम 800/- रूपये जप्त किया गया। एवं आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली धमतरी में अप.क्र.217/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम कि धारा 06(क)जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
अवैध शराब पर कार्यवाही
थाना मगरलोड
आरोपी लक्ष्मण ध्रुव पिता मणिराम उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम खट्टी द्वारा 18 नग देशी प्लेन शराब,3.240 मिली.लीटर कीमती 1440/रूपए बिक्री करने हेतु प्लेन शराब रखे हुए रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके पास बिक्री रकम 160/- रूपये सहित जुमला 1600/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड के अपराध क्र.137/23 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
थाना सिहावा
ग्राम घठुला के घर के पास आरोपी रवि दिवन कुमार ध्रुव पिता राम चंद्र ध्रुव उम्र 55 वर्ष ग्राम घठुला में आरोपी द्वारा अवैध रूप से घर के सामने कच्ची महुआ का शराब बिक्री करते हुए पाये जाने पर ,आरोपी से 3.5 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 350/-रूपये एवं बिक्री रकम 250/- रूपये जुमला 600/- रकम जप्त कर.थाना सिहावा द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.102/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई।
ग्राम डिहीपारा घठुला के घर के सामने आरोपी रवि दिनेश विश्वकर्मा पिता स्व.रामजी विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष ग्राम घठुला में घर के सामने आरोपी द्वारा अवैध रूप से घर के सामने कच्ची महुआ का शराब बिक्री करते हुए पाये जाने पर ,आरोपी से 3 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 300/-रूपये एवं बिक्री रकम 300/- रूपये जुमला 700/- रकम जप्त कर.थाना सिहावा द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.103/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई।
थाना भखारा
आरोपी राजेंद्र साहू पिता अवध राम साहू द्वारा शराब दुकान के सामने भखारा के पास शराब पीने के सामान मुहैय्या कर शराब पिलाते पकड़ा गया जिसके पास से शराब पिलाने के संसाधन सहित शराब के शीशी में 20 एमएल. भरी देशी प्लेन शराब एवं 02 नग डिस्पोजल जप्त किया गया।
एवं आरोपी के विरुद्ध थाना भखारा के अपराध क्र.120/23 धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई।
थाना अर्जुनी
अवैध रूप से शराब पीने का संसाधन उपलब्ध कराते आरोपी भूषण ध्रुव पिता नरसिंह ध्रुव द्वारा खपरी मोड़ के पास शराब पीने के सामान मुहैय्या कर शराब पिलाते पकड़ा गया जिसके पास से शराब पिलाने के संसाधन सहित शराब के शीशी में 20 एमएल. भरी देशी प्लेन शराब एवं डिस्पोजल जप्त किया गया। एवं आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी के अपराध क्र.115/23 धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई।
9 सटोरियों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी महादेवा और रेड्डी अन्ना एप के सदस्य
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।