राजनांदगांव 21 जुलाई 2023: राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के ग्राम बरगा के निकट एक ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हुई। 3 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से एक गंभीर है। घायलों का इलाज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। यह लालबाग थाना क्षेत्र का मामला है।राजनांदगांव में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है। बरगा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुंडई वेन्यू कार एक ट्रक से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में ट्रक पलट गया और कार के सामने का भाग बुरी तरह से घायल हो गया। नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया कि एक दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए, जिसमें एक की हालत गंभीर है।वहीं, हादसे का कारण खोजा जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालबाग थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद यातायात जाम हो गया। जो कठिनाई के बाद पुनःस्थापित किया गया था। कार और ट्रक की भिड़ंत इतनी तीव्र थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं भी ट्रक पलट गया है। भारी बारिश और ट्रक की तेज रफ्तार शायद यह हादसा हुआ है। बरगा गांव के चंदन ठाकुर और हेमंत मंडावी सहित ट्रक चालक इस हादसे में घायल हुए हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।