करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर
जांजगीर-चांपा. जिले में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है. यह घटना चांपा के मोबाइल दुकान की है. मृतक आशु खान भटगांव का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, चाम्पा सदर बाजार के अग्रवाल मोबाइल की दुकान में तीनों लड़के इलेक्ट्रिक काम कर रहे थे. इस दौरान इलेक्ट्रिक बॉक्स उठाते समय करंट की चपेट में आने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए चाम्पा nkh हॉस्पिटल लाया गया, जहां एक युवक को डाक्टर ने किया मृत घोषित कर दिया. मृतक आशु खान भटगांव का रहने वाला है. वहीं घायल रमाकांत पटेल और इब्रार खान का उपचार जारी है.CM विष्णुदेव साय ने तीजा-पोरा के मौके पर दी बड़ी सौगात: 70 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किये 1-1 हजार
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।