रायपुर में महिला कारोबारी पर चाकू से हमला
स्वतंत्र बोल 19 मई 2024: रायपुर में महिला कारोबारी पर चाकू से हमला हुआ है। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गया है। पूरा मामला कोटा कॉलोनी का है। जानकारी के मुताबिक दामिनी मानिकपुरी किराना दुकान चलाती है। महेंद्र धीवर नाम के बदमाश ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला कारोबारी के पेट समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है।
वही सरस्वती नगर थाने पर आरोप है कि मारपीट गाली गलौज जैसी मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी बदमाश महेंद्र धीवर फरार चल रहा है। पारिवारिक विवाद के चलते बेटा-बहू ने सास पर किया चाकू से हमला, परिजनों के साथ थाने पहुंची घायल महिला

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।