अस्पताल के पांचवे माले से मरीज ने लगाई छलांग, मौके पर ही मौत, घटना का CCTV फुटेज आया सामने
रायपुर: रायपुर के मेडलाइफ हॉस्पिटल की पांचवे माले से बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मरीज की गिरकर मौत हो गई थी। वहीं अब इस मामले में CCTV फुटेज सामने आया है। घटना तेलीबांधा थाना इलाके की है। सूचना मिलते ही मौके पर तेलीबांधा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं, अस्पताल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, मरीज का नाम राम बिसवाल (60 साल) है जो 22 अगस्तस माइग्रेन के इलाज के लिए रायपुर के मेडलाइफ अस्पताल में भर्ती था। रविवार शाम को अस्पताल की ऊपरी मंजिल से उसने छलांग लगा दी थी। वहीं पांचवी मंजिल से गिरने के कारण मरीज के सिर पर गहरी चोट आई थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों में दहशत फैल गई है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।