बोरियाखुर्द दशहरा उत्सव को आकर्षक और भव्य बनाने हुई बैठक

बोरियाखुर्द दशहरा उत्सव को आकर्षक और भव्य बनाने हुई बैठक

रायपुर:बोरियाखुर्द में विगत दो वर्षों से आयोजित होने वाले सार्वजनिक दशहरा उत्सव के तृतीय वर्ष को आकर्षक एवं भव्य बनाने के लिये गुरुवार को दशहरा सांस्कृतिक महोत्सव समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक गुरुवार को रायपुर के बोरियाखुर्द, शाश्वत नगर स्थित राम दरबार हॉल में क्षेत्र के समाजसेवी गजेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की रुपरेखा तय करते हुए निर्णय लिया कि 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा के दिन सुबह बच्चों एवं युवाओं के लिए पतंग उत्सव दोपहर को स्थानिय युवाओं एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, संध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी एवं माता सीता जी की आरती पूजन दीप प्रज्जवलन, भव्य राम लीला का मंचन एवं रात्रि में विशाल रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाथ पुतला का दहन, रोमांचकारी आतिशबाजी, छत्तीसगढ के प्रसिद्ध “अंजोर लोक कला मंच”, गरिमा-स्वर्णा दिवाकर एंड ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।RAIPUR: गणेश पंडाल में विशेष समुदाय पर तोड़फोड़ का आरोप, जमकर हंगामा

 

error: Content is protected !!