देर रात बनियान बनाने की फैक्टरी में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक नजर आया आग का गुबार, पूरे इलाके में मची अफातफरी
स्वतंत्रबोल
कोलकाता 12 जुलाई 2024 :कोलकाता के दमदम इलाके में बृहस्पतिवार देर रात बनियान बनाने की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जेसोर रोड पर नागेरबाजार में देर रात तीन बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, बनियान बनाने की फैक्टरी में आग बगल में स्थित आइस्क्रीम फैक्टरी से लगने का संदेह है और लपटों को बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 20 गाड़ियों को लगाया गया।
आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आगे आए। आग पर काबू पाने के लिए चार घंटों तक मशक्कतें करनी पड़ी। अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैली। अंदर से कुछ विस्फोटों की खबरें थी। हमारे अग्निशमन कर्मी इस पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं।’’
कई गोदामों और छोटी विनिर्माण इकाइयों वाले इस क्षेत्र में आग को फैलने से रोकने के लिए दमकल कर्मियों के लिए अतिरिक्त चुनौतियां खड़ी हो गई। एहतियातन इलाके में बिजली आपूर्ति काट दी गई है। पूरे इलाके में घना धुआं फैला हुआ है।जानलेवा बना मानसून! देशभर में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।