अमर शहीद हेमू कालानी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन

अमर शहीद हेमू कालानी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन

स्वतंत्रबोल
रायपुर 12 सितम्बर 2024:
 अमर शहीद हेमू कालानी का प्रतिनिधिमंडल सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा। हेमू कालानी समिति के अध्यक्ष किशोर आहूजा ने बताया प्रमुख मांग जो रखी गई कचहरी चौक में शहीद हेमू कालानी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने हेतु एवम हेमू कालानी चौक (कचहरी चौक )का सौद्रीयकरण किए जाने हेतु दस लाख की मांग की गई।

एवम ज्ञापन सोपा गया जिस पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आश्वासन दिया जल्द से जल्द शहीद हेमू कालानी की मूर्ति और चौक सौंदर्यीकरण कर दिया जाएगा इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष ललित जैसिंघ अमर शहीद हेमू कालानी समिति के अध्यक्ष किशोर आहूजा वरिष्ठ समाजसेवक अमर गिदवानी नरसा लालवानी अशोक पंजवानी अमित वलेचा रतन लीलानी गौरव मंधानी भरत पमनानी सभी ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल का आभार जताया।कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल डेका को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!