आरंग 19 अगस्त 2023: शहर के इंदिरा चौक में सट्टा खिलाते एक आरोपी को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ग्राम बोड़रा निवासी अनीश चंद्राकर पिता टीकाराम चंद्राकर (उम्र-32वर्ष) है, जो मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। आरोपी के तार महादेव सट्टा एक से जुड़े हो सकते हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरंग थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अनीश चंद्राकर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी में बैठकर लोगों को मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तब उसने बताया कि उसे मूलतः आरंग के ग्राम मोखला निवासी सौरभ चंद्राकर ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए उसे डायमंड कंपनी की आईडी देकर एक एप्पल कम्पनी 14 प्रो मॉडल दिया, जिसमें 8770557004 नम्बर का सिम लगा हुआ था।
आरोपी ने ये भी बताया कि सौरभ चंद्राकर रोहतक हरियाणा में रहकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। आपको बता दें कि मोखला निवासी सौरभ चंद्राकर महादेव एप के संचालक मोस्ट वांटेड दुर्ग निवासी सौरभ चंद्राकर का रिश्तेदार है। इससे पता चलता है कि आरोपी के तार महादेव एप से भी जुड़े हो सकते हैं। आरंग पुलिस ने आरोपी को जुआ अधिनियम 6,7,8, छग जुआ अधिनियम 2022 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
ऑनलाइन सट्टा: 4 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, SP ने किया खुलासा

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।