लाखों का जुआ फड़ लगाने वाले 7 जुआरी गिरफ्तार

मगरलोड 07 अगस्त 2023: मगरलोड पुलिस द्वारा जुआ खेलते दो अलग-अलग प्रकरणों में 7 आरोपियों के विरुद्ध कि गई वैधानिक कार्यवाही। 7 आरोपियों से नगदी रकम 4200/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में लगातार जुआ,सट्टा,अवैध शराब, गांजा के विरुद्ध कि जा रही है कार्यवाही जारी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा व अवैध कारोबारियों व अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा लगातार नजर रख कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबीर सूचना कि ग्राम मेघा में क्रिकेट स्टेडियम के पास कुछ व्यक्ति तास पत्ती नामक जुआ खेल रहा है कि तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टॉफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम मेघा में क्रिकेट स्टेडियम के पास
दो अलग अलग जगह में 07 व्यक्ति गिरफ्तार

01. कोमल राम साहू पिता रामा राम साहू उम्र 36 साल निवासी मेघा
02. गणेश कुमार डहरिया पिता संतोष डहरिया उम्र 23 साल निवासी मेघा
03. देवेन्द्र बंजारे पिता रामा राम बंजारे निवासी मेघा
04. रमेश लहरे पिता देवदास उम्र 38 साल निवासी मेघा
05. भानु उर्फ चंद्रभान बंजारे उम्र 26 साल निवासी पितईबंद थाना राजिम
06.झनेश्वर मांडे पिता फेरहा राम उम्र 29 वर्ष निवासी भेंड्री
07. रूपेश देवांगन पिता नीलकंठ उम्र 24 साल निवासी भेण्ड्री थाना मगरलोड जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 4200/- रूपये एवं 52 पत्ती तास किये जप्त थाना मगरलोड में अपराध कमांक 165/23 एंव अपराध कमांक 166/23 धारा 3(2) छ।ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड उपनिरी. एल.एन. साव, सउनि. अजय बनारसी प्रआर.दीपक गौतम, विरेन्द्र चंद्राकर,जैतराम जोगी, आरक्षक गोविंदा घृतलहरे, नवीन टंडन, गजानंद साहू गोपाल चंद्राकर, विमल पटेल, संतोष दिनकर का विशेष योगदान रहा।

जुआ खेलते युवा कांग्रेस का नेता गिरफ्तार

error: Content is protected !!