तलवार, चाकू और फरसा से हमला करने वाले 2 नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, शहर में निकाला गया जुलूस

रायपुर 03 अगस्त 2023: राजधानी के पॉश इलाके मौदहापारा में हुए बलवा (Rebellion in Raipur) पर पुलिस ने कार्रवाई कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 2 नाबालिग हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों काशहर में जुलूस निकाला। मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाशी की जा रही है। बता दें कि मंगलवार की रात रजबंधा मैदान के पास दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। जिसमें जमकर तलवार, चाकू, फरसा और डंडे चले। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए और बदमाशों ने गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ की थी।

दर्ज एफआईआर के अनुसार, प्रार्थिया सुल्ताना बेगम ने बताया कि वह नवभारत प्रेस के पीछे रजबंधा तालाब पार अपने परिवार के साथ रहती है। 1 अगस्त की रात करीब 10.15 बजे प्रार्थीया के ननद का बेटा जुनैद और मोहल्ले का लड़का अयान घर के बाहर रोड पर खड़े थे। उसी दौरान मौहल्ले का एक लड़का वहां आया और किसी बात को लेकर जुनैद के साथ लड़ाई करने लगा। लड़ाई होता देख प्रार्थीया के पुत्र आसिफ ने लड़ाई को छुड़वाते हुए उक्त लड़के और जुनैद दोनों को डांटा जिससे वह लड़का वहां से गाली गलौच कर चला गया। कुछ देर बाद वह लड़का अपनी मौसी पदमनी ऊर्फ गुलशन और वाहिद, हीरा, असफाक और अन्य साथियों के साथ तलवार, चाकू, डांड, प्लास्टिक का बेट लेकर प्रार्थीया के घर के पास पहुंचा और आसिफ कहां है बोलकर अश्लील गाली गलौच करने लगे। इसी दौरान आसिफ पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाए। इसी दौरान प्रार्थिया का पति बीच-बचाव करने आया तो उसपर भी तलवार, चाकू और डंडे से हमला कर दिया। इस मामले में मौदहापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 307, 323, 427, 457, 506 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।

पुलिस कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों की पतासाजी में जुट गई. आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्रवाई कर मामले में 2 नाबालिग समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, तलवार पर अन्य औजार जब्त किया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम


मो. वाहिद पिता मो. हबीब उम्र 22 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कॉलोनी ब्लॉक नं. 9 म.नं. 18 पुरानी बस्ती रायपुर।
देवनारायण छुरा उर्फ गोलू पिता स्व. जगमोहन साहू उम्र 21 साल निवासी चूना भठ्ठी काली मंदिर के पास थाना गंज रायपुर।
हीरा छुरा पिता भीखू छुरा उम्र 22 साल निवासी लाल गंगा शॉपिंग मॉल के पीछे राजीव आवास कॉलोनी बांसटाल रायपुर।
मो. आमिर उर्फ बद्री पिता मोह. अशरफ उम्र 22 साल निवासी दुर्गा नगर बीरगांव हिमानी किराना स्टोर्स के पास उरला।
साहील अली पिता अकरम अली उम्र 20 साल निवासी संताषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालक।

4 लोगों की हत्या… फावड़ा से हमला कर पत्नी सहित 3 बेटियों को उतारा मौत के घाट

error: Content is protected !!