राजनांदगांव/अंबिकापुर 21 जुलाई 2023: तुमड़ीबोड़, राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो और लोग घायल हो गए। तालाब में मछली पकड़ने गए लोगों ने बताया कि आकाशी बिजली गिरने से हादसा हुआ है। सरगुजा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की जान चली गई है। हादसा मिनी ट्रक और ट्रक में जोरदार भिड़ंत से हुआ है।
राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के ग्राम नाथू नवागांव में आज सुबह मछली पकड़ने गए तीन लोगों पर बिजली गिरने से एक की मौत और दो घायल हो गए। बिजली गिरने से एक व्यक्ति अजय यादव मौके पर मर गया। वहीं चंपालाल और मोहनलाल घायल हो गए। जो उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। तीनों मछली पकड़ने गए थे, राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया। इस दौरान आकाशी बिजली गिरी, जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति मौके पर ही मर गया।
अंबिकापुर बलरामपुर रोड पर शंकर घाट के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। समाचारों के अनुसार, राजपूर से गिट्टी लोड करने वाली मिनी ट्रक सीजी 15 Dx 8532 ने अंबिकापुर से आ रहे ट्रक BR 25 GA8685 से जा भिड़ा, जिससे चालक मौके पर मर गया। ट्रक चालक भी पुलिस द्वारा अस्पताल भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आए 3 युवक, मौत से परिवार में पसरा मातम
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।