कंट्रोल में डायरिया: 5 दिनों में मिले 200 से अधिक मरीज, 75 फीसदी मरीज स्वस्थ्य.. गंदा पानी पीने से फैला डायरिया…

धमतरी 25 सितम्बर 2022: जिले के कुरूद ब्लॉक के मड़ेली में फैले डायरिया से अब हालत में सुधार हो रहा है। शनिवार को मिले 11 मरीजों में 9 के सेहत में सुधार होने पर उन्हें घर भेजा गया, वही 2 मरीजों को समरसता भवन के शिविर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। डायरिया फैलने की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे थे। एसडीएम, सीएमएचओ, बीएमओ, तहसीलदार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने गांव का निरीक्षण भी किया। सीएमएचओ के मुताबिक 20 से 24 सितंबर के बीच 5 दिनों में 200 मरीज मिले जिसमे 75 फीसदी मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं।

स्वास्थ्य अफसरों का दावा है कि नाली से होकर गुजरे नल से गंदा पानी घरों में जा रहा था, इस वजह से डायरिया तेजी से फैली। कुरूद बीएमओ यूएल नवरत्न ने बताया कि “11 संक्रमित मिले, अब तक करीब 200 मरीज उल्टी-दस्त के सामने आ चुके है.. किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। करीब 25 प्रतिशत मरीज रिकवर होने से बचे है। गंदा पानी पीने से ही डायरिया फैली थी। नगर पंचायत के मध्यम से पानी सप्लाई गांव में हो रही।

दानवीर भामाशाह सम्मान के लिए प्रविष्टि 27 सितम्बर तक आमंत्रित

 

error: Content is protected !!