रायपुर 25 मार्च 2023: राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां माना बस्ती इलाके में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत (Children died due to drowning in the pond) हो गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। तालाब में डूबे दो बच्चों में से एक के शव को बरामद कर लिया गया है। दूसरे की खोजबीन में NDRF की टीम जुटी हुई है। यह मामला माना थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, माना बस्ती इलाके के तालाब में बच्चे नहाने गए थे। जहां तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। तालाब में डूबे बच्चों में से एक बच्चे का शव NDRF ने बरामद कर लिया है। दूसरे बच्चे की लगातार खोजबीन की जा रही है।
इस मामले में ASP ग्रामीण नीरज चंद्राकर ने बताया कि माना बस्ती से लगा हुआ एक तालाब है। वहां चार बच्चे नहाने के लिए गए थे। थर्माकोल की सीट पर बच्चे तैरने कि कोशिश कर रहे थे। इसी बीच 2 बच्चे डूब गए एक बच्चे को निकाल लिया गया है और एक बच्चे की तलाश के लिए एनडीआरएफ और पुलिस के द्वारा खोजबीन जारी है। उस दूसरे बच्चे को भी निकालने कि कोशिश जारी है।
तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, स्कूल में मध्यान्ह भोजन के बाद से थे लापता
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।