कमल विहार में मोबाइल बेच रहे 2 लड़के निकले लूटेरे, कोचिंग स्टूडेंट के साथ किया था लूटपाट
रायपुर :कमल विहार में मोबाइल बेच रहे 2 लड़के लूटेरे निकले। पुलिस के मुताबिक मनोहर बरेठा पिता सहदेव बरेठ उम्र 17 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी ईडब्लुएस 31 बोरियाकला रायपुर द्वारा इस आशय की प्रथम सूचना दर्ज कराये कि 04.09.2024 को कोचिंग क्लासेस से छुट्टी होने पर वापस बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड जा रहा था। शाम करीबन 05.30 बजे जैसे ही शदानी दरबार के पास पहुँचा था उसी समय स्कुटी मे सवार दो अज्ञात व्यक्ति पीछे से आकर प्रार्थी के हाथ मे रखे रियलमी कंपनी का मोबाईल को झपट्टा मारकर छीनकर धमतरी की ओर भाग गया। उनके चेहरे मे गमछा बंधे होने के कारण पहचान नही सका एवं घबराहट मे स्कुटी का नंबर नही देख सका। कि प्रार्थी के रियलमी कंपनी के मोबाईल IMEI No. 862166068585872 जिसमे एयरटेल कंपनी का सिम लगा हुआ कीमती 8000 रुपये को ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।