महासमुंद 23 अक्टूबर 2022: तुमगांव पुलिस ने क्षेत्रांतर्गत ग्रामीण इलाकों में जुआ खल रहे लोगों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में करीब 16 लोग पकड़े गए वहीं उनसे 11850 रुपए नगद जब्त किया गया है और इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार तुमगांव थाना प्रभारी नसीम उद्दीन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर थाना क्षेत्रों में जुआ व शराब की अवैध बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर टीम ने ग्राम खैरझिटी एवं अछोली में काटपत्ती नामक जुआ खेलने वालों पर की।
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
इस दौरान ग्राम खैरझिटी निवासी कुंजलाल चेलक (34), भूपेन्द्र धीवर पिता हरिराम धीवर (40), दिलीप पटेल (30), ग्राम कुकराडीह निवासी सुशील चेलक (21), ग्राम तेंदूवाही निवासी संदीप आवड़े (34) को पकड़ा। इनके पास से 5130 रुपए जब्त किए। वहीं अछोली निवासी दिनदयाल साहू, सुनील कुमार साहू, लिलेश्वर साहू, रूपेन्द्र साहू को पकड़ा। इनके पास से 2500 रुपए बरामद किया गया। वहीं तीसरे प्रकरण में टीम ने अछोली निवासी घनश्याम निषाद, लक्ष्मीचंद निषाद, ओमप्रकाश बघेल, से 1720 रुपए, ग्राम बेलटुकरी निवासी चोवाराम खुंटे पिता सुखीराम खुंटे (39), कुनाल मारकण्डेय, हीराराम साहू, श्यामलाल पटेल से 2500 रुपए जब्त किया।
क्रिकेट मैदान में जुआ फड़: 11 जुआरी धराये… एसपी के निर्देशों के बाद कार्यवाही
