“माता शाकम्भरी ने दिया सादगी व शांति का संदेश” – महेश चंद्रवंशी

माता शाकंभरी ने दिया सादगी और शांति का संदेश” _ महेश चंद्रवंशी

पंडरिया प्रति वर्ष के भांति इस भी पंडरिया विकास खंड अन्तर्गत पटेल समाज के द्वारा ग्राम पंचायत समनापुर में माता शाकंभरी जयंती कार्यक्रम राज्य पिछड़ावर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी के मुख्य आतिथ्य में पूजा अर्चना कर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया है ।
शाकंभरी मानस परिवार समनापुर के ग्रामीण जनों के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई बड़ी संख्या में समनापुर के अलावा आस पास के ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे हैं । माता शाकंभरी जयंती कार्यक्रम में महिलाएं बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी भाग लेकर पारंपरिक पूजा अर्चना किए । स्थानीय जनप्रतनिधियों ने सरीक हो कार्यक्रम का शोभा बढ़ाए है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश चंद्रवंशी ने इस अवसर पर मंच को संबोधित करते हुए कहा कि माता शाकंभरी जीवन में शादगी से जीवन जीने का संदेश दिया है । जो इस दिशा में काम कर रहे हैं उनका जीवन बड़ी ही खुशहाल है । माता हमेशा अपने बच्चों को खुशहाल देखना चाहती है । वैसे भी शाकंभरी शब्द ही अपने आप में सादगी और शांति का प्रतीक है । शाकाहारी भोजन करने की सलाह दी गई है । माता शाकंभरी देवी दुर्गा के अवतारों में से एक रक्तदंतिका, भिमा,भ्रामरी,शताक्षी प्रसिद्द है । माता का जन्म ऐसे समय हुआ था जब पृथ्वी पर दुर्गम दैत्य का अत्याचार बढ़ गया था जिसका का अंत भी माता ने किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य दिनेश कोशरिया के साथ जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता गौतम शर्मा,नगर पंचायत पांडातराई उपाध्यक्ष संतोष गोयल,पूर्व विधायक प्रतिनिधि शिव गुप्ता,सरपंच भूपेंद्र चंद्रवंशी, सुरेश चंद्रवंशी,मोचन चंद्रवंशी,चतुरानन बैस, उदेराम पटेल,उपसरपंच,पंचगड़ ग्रामवासी उपस्थित रहे हैं ।

error: Content is protected !!